Saturday, November 30, 2013

सभी बेसिक स्कूलों की ‘मैपिंग’ से होगी निगरानी

क्या रहेगा मैपिंग में18विद्यालय में बच्चों का नामांकन, कितने आते हैं, कितने रुकते हैं और कितने पूरे समय विद्यालय में रहते हैं। 8विद्यालय न आने वाले बच्चों का विवरण। 8ऐसे बच्चों को चिन्हित करना जो बालश्रम या घरेलू कार्य करते हैं। 8बालिकाओं की शिक्षा की स्थिति। 8ऐसे बच्चों का विवरण जिनके लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। 8विद्यालय में शिक्षक, पुस्तकालय एवं दूसरी सुविधाओं का विवरण।8विद्यालय में उपलब्ध अनुदान, छात्रवृत्ति, पेयजल, मिड डे मील की स्थिति का ब्योरा।


इलाहाबाद : शासन ने प्रदेश के सभी बेसिक स्कूलों की मैपिंग कराने का फैसला किया है। इसमें विद्यालय में मौजूदा सुविधा के साथ कमियों का उल्लेख होगा। फिर उसी के अनुरूप खामियों को दूर किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों की दशा लगातर बिगड़ती जा रही है। विद्यालय में न तो बच्चों के आने-जाने का कोई समय है न नियम, और न ही पढ़ाई-लिखाई की हालत संतोषजनक है। इस स्थिति को को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालयों की ‘मैपिंग’ कराने की योजना बनाई गई है। 1 इसके माध्यम सेविद्यालय की जरूरतों का वास्तविक आंकलन करके सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में समावेश किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक एपी मिश्र का कहना है कि विद्यालयों की मैपिंग की तैयारी चल रही है, प्रत्येक विद्यालय का अलग-अलग खाका तैयार किया जा रहा है। 1इलाहाबाद : शासन ने प्रदेश के सभी बेसिक स्कूलों की मैपिंग कराने का फैसला किया है। इसमें विद्यालय में मौजूदा सुविधा के साथ कमियों का उल्लेख होगा। फिर उसी के अनुरूप खामियों को दूर किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों की दशा लगातर बिगड़ती जा रही है। विद्यालय में न तो बच्चों के आने-जाने का कोई समय है न नियम, और न ही पढ़ाई-लिखाई की हालत संतोषजनक है। इस स्थिति को को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालयों की ‘मैपिंग’ कराने की योजना बनाई गई है। 1 इसके माध्यम सेविद्यालय की जरूरतों का वास्तविक आंकलन करके सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में समावेश किया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान के समन्वयक एपी मिश्र का कहना है कि विद्यालयों की मैपिंग की तैयारी चल रही है, प्रत्येक विद्यालय का अलग-अलग खाका तैयार किया जा रहा है।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment