इलाहाबाद।
बेसिक शिक्षा परिषद की संशोधित अध्यापक शिक्षा सेवा नियमावली संग्रह का नवंबर के अन्तिम
हफ्ते तक प्रकाशन होने जा रहा है। इसमें करीब 600 पन्ने होंगे। बेसिक शिक्षा से संबंधित
सभी नियम और जानकारियां इस नियमावली में होंगी। इससे शिक्षक, शिक्षक अधिकारी सहित अन्य
लोग लाभ उठा सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया है कि नये नियमावली
का प्रकाशन अन्तिम दौर में चल रहा है। इसके प्रकाशन होने से शिक्षक और अधिकारियों को
सुविधा होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने 10 लाख रुपये का बजट रखा है। उल्लेखनीय
है कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा जब वर्ष 2003 से 04 तक सचिव थे तब पहली
बार अध्यापक शिक्षा सेवा नियमावली तैयार हुई थी। अब करीब 10 वर्ष बाद फिर से संशोधित
नियमावली तैयार हो रही है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment