Friday, November 1, 2013

जू. हाईस्कूलों में गणित-विज्ञान के 29334 शिक्षकों की काउंसलिंग 10 नवंबर के बाद



इलाहाबाद। जूनियर हाईस्कूल के गणित और विज्ञान के 29334 शिक्षकों की भर्ती के लिए काउसिंलिंग 10 नवंबर के बाद से शुरू होगी। यह काउसिंलिंग प्रदेश के सभी डायट पर होगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद संजय सिन्हा ने बताया कि अभ्यर्थियों की कट आफ मेरिट एक-दो दिनों में जारी हो जाएगी। 10 नवंबर के बाद प्रदेश के सभी डायट पर इनके चयन के लिए काउसिंलिंग शुरू होगी। काउसिंलिंग में अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र, जरूरी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो व अन्य कागजात लाना होगा। उन्होंने बताया कि गणित और विज्ञान के 29334 पदों के लिए 19 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की जिलेवार सूची तैयार हो रही है जिससे कि कट आफ मेरिट शीघ्र जारी की जा सके। सचिव ने बताया कि संभावना है कि दो माह के अंदर शिक्षकों का चयन पूरा कर लिया जाएगा।

 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment