लखनऊ।
उच्च प्राथमिक स्कूलों में अनुदेशक के रिक्त 7209 पदों के लिए काउंसलिंग
बुधवार और बृहस्पतिवार को होगी। इस संबंध में जिलेवार मेरिट जारी कर दी गई
है। इसके आधार पर काउंसलिंग की जाएगी। गौरतलब है कि उच्च प्राथमिक स्कूलों
में शारीरिक और कार्य अनुभव शिक्षा अनिवार्य कर दी गई है।
मोहर्रम की छुट्टी अब 15 को
लखनऊ।
प्रदेश में मोहर्रम की छुट्टी अब 15 नवंबर को होगी। यह जानकारी सामान्य
प्रशासन ने दी है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2013 के
लिए जारी सार्वजनिक अवकाशों की सूची में मोहर्रम का अवकाश 14 नवंबर को
दिखाया गया है, लेकिन मोहर्रम एक दिन बाद होने की वजह से छुट्टी 15 नवंबर
को कर दी गई है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment