Wednesday, November 20, 2013

नौ हजार अध्यापक होंगे भर्ती : मलूका

 
जागरण संवाददाता, खन्ना
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसके समापन अवसर पर शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। स्कूल की वाइस चेयरपर्सन अनु बैंस ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मलूका ने बताया कि दिसंबर में होने वाले टीईटी टेस्ट के बाद शिक्षा विभाग नौ हजार अध्यापकों की भर्ती और करेगा। यही नहीं, प्राइवेट स्कूलों की मनमानियां भी बंद की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों उनके अभिभावक किसी प्रकार के शोषण का शिकार हों। पंजाब सरकार ने भी शिक्षा के क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ सुधार किए हैं। प्रदेश में आदर्श स्कूल बनाए जा रहे हैं। तकनीकी शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गुरुबाणी शबद 'तू प्रभ दाता..' से मंत्रमुग्ध किया। जुगनी, नेचर डांस, स्पेनिश डांस गिद्दा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समाज में नारी की भूमिका पर आधारित नाटक का सफल मंचन किया गया। इसके माध्यम से नारी के सम्मान की प्रेरणा भी दी गई। प्रिंसिपल परमिंदर दुग्गल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और भविष्य के प्रोजेक्टों की जानकारी भी दी। उन्होंने आधुनिक शिक्षा के महत्व पर कहा कि डीपीएस शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहा है।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment