महेन्द्र
सिंह इलाहाबाद। शिक्षक
पात्रता परीक्षा(टीईटी) में
अब निर्धारित पाठय़क्रम
के अन्तर्गत ही
सवाल पूछे जायेंगे।
विषय विशेषज्ञ निर्धारित
पाठय़क्रम के इतर
परीक्षा के लिए
सवाल नहीं तैयार
करेंगे।
पाठय़क्रम
को तैयार करने
का काम परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने
शुरू कर दिया
है। इसी पाठय़क्रम
के तहत आगामी
टीईटी परीक्षाओं में
परीक्षार्थियों से सवाल
पूछे जायेंगे। सूत्र
तो यह बताते
हैं कि ऐसा
टीईटी परीक्षा को
सरल करने के
लिए किया जा
रहा है। अभी
तक आयोजित परीक्षाओं
में पूछे गये
सवालों को लेकर
अक्सर यह सवाल
उठते रहे हैं
कि परिषदीय व
उच्च प्राथमिक विद्यालयों
में जो पाठय़क्रम
निर्धारित है उससे
इतर सवाल पूछे
जा रहे हैं।
कुछ सवाल तो
इंटरमीडिएट व स्नातक
स्तर के होते
हैं। इसी को
देखते हुए परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने
टीईटी परीक्षाओं के
लिए निर्धारित पाठय़क्रम
बनाने का काम
शुरू कर दिया
है। पाठय़क्रम को
तैयार करने का
काम भी शुरू
भी हो गया
है। अब जो
भी विषय विशेज्ञ
प्रश्नपत्र तैयार करेंगे उन्हें
यह पाठय़क्रम दे
दिया जायेगा और
उनसे यह भी
कहा जायेगा कि
इसी निर्धारित पाठय़क्रम
से सवाल तैयार
किये जाएं। परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा
जो पाठय़क्रम तैयार
किया जा रहा
है उसमें प्राइमरी
व जूनियर को
विशेष रूप से
फोकस किया जा
रहा है। कुछ
अंश इसमें हाईस्कूल
एवं इंटरमीडिएट के
भी समावेशित किये
जा रहे हैं।
हालांकि सचिव परीक्षा
नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव
यह तो स्वीकार
करती हैं कि
टीईटी परीक्षाओं के
लिए पाठय़क्रम तैयार
किया जा रहा
है और इसी
निर्धारित पाठय़क्रम से प्रश्नपत्र
में सवाल पूछे
जायेंगे, लेकिन वह प्रश्नपत्र
के सरली करण
से इंकार करती
हैं। वह कहती
हैं कि जो
भी विषय विशेषज्ञ
प्रश्नपत्र के लिए
सवाल तैयार करेंगे
यह पाठय़क्रम उन्हें
मुहैया कराया जायेगा और
इसी के आधार
पर वह सवाल
तैयार करेंगे। इससे
उनका भी काम
आसान होगा।
परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय तैयार
कर रहा पाठय़क्रम
इसी निर्धारित पाठ्यक्रम
से विषय विशेषज्ञ
प्रश्नपत्र के लिए
तैयार करेंगे सवाल
टीईटी परीक्षा के
सरलीकरण की कवायद
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment