कानपुर
(एसएनबी)। सरकार
की पांच राज्यों
में केंद्रीय अल्पसंख्यक
विश्वविद्यालय खोलने की योजना
है। इनमें से
एक उप्र में
अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय खुलना है। लेकिन
मंच से यह
खुलासा नहीं कर
सकता कि उप्र
के कानपुर में
ही अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय
खोला जाएगा या
नहीं क्योंकि अभी
पांच राज्यों में
चुनाव चल रहे
हैं। यह बात
रविवार को सिविल
लाइंस स्थित रागेन्द्र
स्वरूप सेंटर में राब्ता
कमेटी द्वारा आयोजित
एजुकेशन कांफ्रेंस में अल्पसंख्यक
मामलों के केंद्रीय
मंत्री के. रहमान
खान बतायी। उन्होंने
कहा कि देश
की आजादी के
66 वर्ष गुजरने के बाद
आज मुसलमान अपना
मुकाम ढूंढ रहा
है। केंद्र सरकार
सच्चर कमेटी की
सिफारिशों को लागू
करने जा रही
है। सिफारिश लागू
करने में नियम
में तब्दीली की
गयी है। इस
बात की जानकारी
आप तक भले
न पहुंची हो
लेकिन देश के
710 ब्लाक में सच्चर
कमेटी की सिफारिशों
को लागू कराने
के लिए सरकार
ने योजना तैयार
की है। मौलाना
आजाद फाउंडेशन देश
में 300 स्कूल खोलेगा। स्कूल
खुलने के बाद
तीन लाख बच्चों
को शिक्षा हासिल
होगी। यही नहीं
2020 तक देश में
1500 विश्वविद्यालय खुलेंगे जिनमें 150 विश्वविद्यालय
अल्पसंख्यकों के लिये
होंगे। उन्होंने कहा कि
मुसलमान तालीम में पिछड़ेपन
के लिए जिम्मेदार
सरकार को मान
रहा है। हमें
वक्फ की जमीन
पर नजर डालनी
चाहिए। वक्फ की
सम्पत्ति से डिग्री
कालेज व विश्वविद्यालय
खोले जा सकते
हैं। वक्फ की
जमीन पर काबिज
लोगों से आज
के रेट में
किराया वसूला जाना चाहिए।
पूरे देश की
वक्फ की जमीन
से प्रतिवर्ष 80 हजार
करोड़ रुपये किराया
मिल सकता है।
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय
मंत्री के. रहमान
खान ने जुमा
की नमाज पर
सरकार की योजनाओं
के बारे में
बताने के लिए
पेश इमामों से
अपील की। कोयला
मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने
सेमिनार में 15 साल पहले
कही बात को
याद दिलाते हुए
कहा कि सभी
से कहा करता
था कि शहर
में एक ऐसा
एजुकेशन हब होना
चाहिए जिसमें अल्पसंख्यकों
को आसानी से
तालीम हासिल हो
सके, शहर में
डिग्री कालेज बहुत खुल
चुके हैं। अब
जरूरत है इस
शहर में केंद्रीय
विश्वविद्यालय खुलने की। सेमिनार
में राब्ता कमेटी
के अध्यक्ष नसीम
अहमद, सकिंदर अली
सिद्दीकी, डा. एम.
जमील, शाहिद अजीम,
पदम्श्री इरशाद मिर्जा, शहर
काजी मौलाना आलम
रजा नूरी, मास्टर
मोईनुल इस्लाम व सुलेमान
आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन
मिस्बाउल हक ने
किया। मौलाना आजाद
फाउंडेशन देश में
300 स्कूल खोलकर तीन लाख
बच्चों को देगा
शिक्षा सड़क हादसे
में बाल-बाल
बचे रहमान उन्नाव
(एसएनबी)। कानपुर-लखनऊ राजमार्ग
पर अचलगंज थाना
क्षेत्र अन्तर्गत आजाद मार्ग
चौराहे के निकट
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
के रहमान खान
की गाड़ी उनकी
ही एस्कॉर्ट वाहन
से टकरा गयी,
जिससे सभी गाड़ियां
अचानक रुक गयीं।
यद्यपि इस हादसे
में केंद्रीय मंत्री
बाल-बाल बच
गये। केवल उनकी
गाड़ियां ही क्षतिग्रस्त
हुई हैं। बताते
हैं कि रविवार
को केंद्रीय मंत्री
श्री खान लखनऊ
से कानपुर आ
रहे थे। राजमार्ग
के निकट सामने
से एक गाड़ी
आने से आगे
चल रही एस्कॉर्ट
की गाड़ी ने
जोरदार ब्रेक ली। इसके
बाद केंद्रीय मंत्री
की गाड़ी एस्कॉर्ट
वाहन से जा
टकरायी। केंद्रीय मंत्री श्री
खान का वाहन
क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद
क्षतिग्रस्त वाहन को
घटना स्थल पर
छोड़कर मामूली रूप से
घायल केंद्रीय मंत्री
एस्कॉर्ट वाहन में
बैठकर कानपुर के
लिए रवाना हो
गये।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment