Friday, November 8, 2013

72825 Case Update: फैसला सुरक्षित 20 को आऐगा आर्डर



ETV NEWS UPDATE

 
 72825 ki bharti chahane vale sabhi avedako ko badahi. Aaj court ka fiasala reserve ho gaya hai aur 20 ko order aayega.


 

A BIG SALUTE & THANKS TO


  1. Hon. President for taking our matter seriously on behalf of All TET Qualified B.Ed. candidate
  2. All the member of Third Party
  3. All member of Anshan for 52 days
आज का घटनाक्रम---
  • cb यादव ने कोर्ट को बताया की सरकार ने नियमावली में संशोधन किया जिससे पुराना विज्ञापन स्वतः निष्प्रभावी हो गया..
  • third पार्टी वकील ने भी कोर्ट को बताया की academic no. की प्रक्रिया वर्षों से राजकीय विद्यालयों में नियुक्ति हेतु अपनाई जा रही है.. और यह निर्विवाद भी रही है...
  • सरकार की और से यह भी बताया गया की टेट को पात्रता भी स्वीकार किया जा चूका है...अतः अब TET मार्क्स का कोई औचित्य नही रह जाता...
  • तभी विरोधी पक्ष बीच में वेटेज की बात करने लगा, तो जज ने डांटते हुए कहा की आपको कल मौका दिया गया था...
  • कोर्ट third पार्टी के राजकीय विद्यालय वाले तर्क से और cb यादव के संशोधन वाले तर्क से पूर्ण संतुष्ट नज़र आया....
  • आप अफवाहों पर ध्यान दें. नया विज्ञापन ही लागू होगा... जय गुणांक
STATEMENT OF CANDIDATE:
आज मैं बहुत - बहुत खुश हूँ ,, क्युकी स्टे का भुत अब ख़त्म हुवा _______ फैसला चाहे जज साहब का 20/11/2013 को कुछ भी हो ,, लेकिन मैं खुश हूँ ,, आज एक गरीब इंसान को कितनी ख़ुशी मिली इसका बयाँ मैं किन शब्दों में करूँ ,, मेरे पास वो शब्द ही नहीं हैं ___________ लेकिन जज साहब के फैसले से 72825 गरीब परिवारो के चेहरे पे खोयी हुयी रौनक उसके पापी पेट में दो वक्त कि रोटी के रूप में वापस जायेगी ------ मेरी वज़ह से यदि किसी भाई के मर्यादा को ठेस पहुची हो तो मैं उस भाई से माफ़ी चाहुगा -------------------------------------------------------------- ___________ " दोस्तों इंसान धरती पर से कुछ साथ ले नहीं जाता ,बस वह साथ ले जाता है अपने अच्छे और बुरे कर्म " -- __________________ जय हिन्द ,, जय भारत ,, जय इंसानियत




See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment