•अमर उजाला ब्यूरो
संभल।
गांवों में पंद्रह साल से अधिक आयु वाले सभी निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए चयनित
किए जिले के 712 शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है। इन सभी जिला लोक
शिक्षा समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी मुरादाबाद ने अनुमोदन दे दिया है।
लोक
शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत पिछले दिनो शासन ने ग्रामीण अंचलों में साक्षरता दर
बढ़ाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दो शिक्षा प्रेरकों से आवेदन लिए थे। जिनके
चयन की प्रक्रिया काफी समय से अटकी हुई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ढ़ाका
ने बताया कि जिला लोक शिक्षा समिति के अध्यक्ष/जिलाधिकारी मुरादाबाद संजय कुमार ने
परीक्षण के बाद शिक्षा प्रेरकों की सूची को 13 नवंबर को अनुमोदित कर दिया है।
जिसके
पास शिक्षा प्रेरकों की नियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है, इसी तिथि से उनकी नियुक्ति
मानते हुए मानदेय दिया जाएगा। शिक्षा प्रेरकों को शीघ्र ही आदेश जारी करके निरक्षकों
को सूचीबद्ध करके साक्षर करने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
प्रत्येक
शिक्षा प्रेरक को दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। गांवों को शतप्रतिशत साक्षर
करने का लक्ष्य उन्हें दिया गया है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment