नई
दिल्ली। जल्द ही आप अपने मोबाइल पर 3जी से चार गुना ज्यादा स्पीड पर
इंटरनेट का मजा ले पाएंगे। क्योंकि, देश की इकलौती 4जी कंपनी रिलायंस जियो
जल्द ही सर्विस शुरू कर सकती है। सीएनबीसी आवाज़ को एक्सक्लूसिव जानकारी
मिली है कि टेलीकॉम विभाग रिलायंस जियो को 22 लाख मोबाइल नंबर जारी करने जा
रहा है।
रिलायंस जियो के नंबर 70 से शुरू होंगे और कंपनी को हर सर्किल में 10
लाख नंबर जारी होंगे। हालांकि रिलायंस जियो ने टेलीकॉम विभाग से 4 करोड़
नबंर मांगे थे।
रिलायंस जियो वॉयस के साथ 4जी ब्रॉडबैंक डेटा सर्विस देगी। रिलायंस जियो के
मुताबिक कंपनी फिक्स्ड और वायरलेस ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देगी। रिलायंस
जियो ने दिल्ली, मुंबई और जामनगर में वीओआईपी के जरिए वॉयस ट्रायल किए
हैं। गौरतलब है कि पूरे देश में अकेले रिलायंस जियो के पास 4जी स्पेक्ट्रम
है। 4जी की स्पीड 3जी से 4 गुना और 2जी से 16 गुना ज्यादा होगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment