Tuesday, October 1, 2013

स्थायी टीचर, टीईटी की बाध्यता नहीं




कछौना। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित शिक्षामित्रों की बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष मनीराम ने कहा कि प्रथम बैच के सभी शिक्षामित्र जनवरी माह में स्थायी टीचर बनाए जाएंगे और साथ में टीईटी के लिए अब कोई बाध्यता नहीं होगी।
उन्होंने संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज तो सपना पूरा होने जा रहा है, वह संगठन की लड़ाई का नतीजा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षामित्र निराश न हो आगामी जनवरी माह में प्रथम बैच के शिक्षामित्र को सरकार द्वारा समायोजित कर स्थायी टीचर बनाने का शासनादेश जारी हो चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल दो सितंबर को मुख्यमंत्री से मिला था, जिस पर मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि वह जल्द ही शिक्षामित्रों को समायोजित करेंगे। इस मौके पर कई शिक्षामित्र मौजूद थे।



For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment