Wednesday, October 2, 2013

मोअल्लिम वालों को जल्द नौकरी : सीएम

 मोअल्लिम वालों को जल्द नौकरी : सीएम
लखनऊ (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोअल्लिम वालों की नौकरी के रास्ते की अड़चन दूर की जा चुकी है। जल्द ही उन्हें नौकरी मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि लैपटॉप में हिंदी, अंग्रेजी के साथ उर्दू भाषा की सुविधा वाले सॉफ्टवेयर डाले गए हैं, ताकि उर्दू वाले बच्चे पीछे न छूट जाएं। सीएम ने वादा किया कि चुनाव घोषणा पत्र में किए वादे के मुताबिक उर्दू को बढ़ावा देंगेे।

For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment