Wednesday, October 2, 2013

शिक्षक भर्ती में 40 साल वालों को मौका


आवेदन की तिथि 11 अक्टूबर तक बढ़ी
लखनऊ : परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान विषयों के 29,334 शिक्षकों की भर्ती के लिए अब 40 साल तक की आयु वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 35 से 40 वर्ष करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कैबिनेट से इस आशय का प्रस्ताव भी मंजूर कराने जा रहा है।1 परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। इसी आधार पर परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान शिक्षकों की भर्ती में भी अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई। जबकि राज्य सरकार ने पिछले साल सरकारी सेवाओं में अधिकतम आयु सीमा को 35 से बढ़ाकर 40 साल कर दिया था।

No comments:

Post a Comment