Thursday, October 31, 2013

आमरण अनशन शुरू करेंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

इलाहाबाद : सरकार की ओर से कोई आश्वासन न मिलने से आहत टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने जल्द ही क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदलने का मन बनाया है। अनशनकारी ममता श्रीवास्तव व सरिता पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की भर्ती न करके हजारों परिवार को तबाह कर रही है। अनशन में शैलेश गौतम, अशोक द्विवेदी, सुभाष यादव, आकांक्षा, दयाराम, पंकज चौधरी, लालचंद्र मिश्र, रेखा ओझा, कुलदीपक, अशोक, गौरवबाबू शामिल रहे।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment