महिला कला वर्ग एससी-एसटी ओबीसी की काउंसलिंग में 239 में से 185 अभ्यर्थी शामिल हुईं
बीटीसी काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : 47 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज स्थित डायट में चल रही बीटीसी काउंसलिंग के तीसरे दिन महिला अभ्यर्थियों की उपस्थित अन्य दिनों के मुकाबले अधिक रही।
कुल 239 में से 185 महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। बुधवार को महिला कला, एससी एसटी ओबीसी की काउंसलिंग हुई। एसटी में चार में से तीन, एससी में 133 में 98 और ओबीसी में 102 में 84 महिला अभ्यर्थी उपस्थित रहीं। पहले और दूसरे दिनों के मुकाबले तीसरे दिन अभ्यर्थियों की संख्या काफी उत्साहवर्धक रही। डायट में 10,454 और 518 निजी कॉलेजों में 25,900 सीटें हैं जिनके लिए काउंसलिंग चल रही है। अब 31 अक्टूबर को महिला विज्ञान और सामन्य श्रेणी काउंसलिंग होगी। विभिन्न श्रेणियों में यह प्रक्रिया नौ नवंबर तक चलेगी। गौरतलब है कि इस बार कटऑफ में मेरिट सूची कम होने की वजह से अधिक संख्या में अभ्यर्थी हैं। कटऑफ में सामान्य वर्ग में महिला कला में 203,40 विज्ञान में 205.47, पुरुष कला में 197.61, विज्ञान में 209.61 वहीं पिछड़ा वर्ग महिला कला में 198.34, विज्ञान में 196.84 व पुरुष कला में 192.14 व विज्ञान में 201.69 है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment