Thursday, October 17, 2013

टीईटी अभ्यर्थियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल


टीईटी अभ्यर्थियों ने फूंका आंदोलन का बिगुल

जागरण संवाददाता, महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा ने प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंका है। प्रथम चरण में सरकार की नकारात्मक रवैया को उजागर करते हुए अभ्यर्थियों ने हस्ताक्षर युक्त पुलिंदा रजिस्ट्री डाक द्वारा राज्यपाल को भेजा है।

बुधवार को बीआरसी सदर में जिला स्तरीय संघर्ष मोर्चा की जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि उनके साथ जो अन्याय हो रहा है, उसे आम जनता के बीच रखा जायेगा और समर्थन के रूप हस्ताक्षर कराकर अभियान चलाया जायेगा। हस्ताक्षर की एक प्रति रजिस्टर्ड डाक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।

बैठक को जिला महामंत्री मदन यादव, हरि प्रकाश गुप्ता, विजय बहादुर राय, सुनील वर्मा, व्यासमुनि जायसवाल, राकेश त्रिपाठी, रामकुमार पटेल, राकेश अग्रहरी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर लाल बहादुर सिंह, अमरेश वर्मा, प्रवीण पटेल, शत्रुघ्न साहनी, अवधेश जायसवाल, सुशील वर्मा, जनार्दन सिंह, इंदल प्रसाद, विरेंद्र कुमार, अमित श्रीवास्तव, रामजी विश्वकर्मा, नरेंद्र यादव, सुभाष चंद, राधेश्याम गौतम, अखिलेश पटेल, अजय विश्वकर्मा, राजेश कुमार, रविशंकर राय, त्रिभुवन गुप्त आदि उपस्थित रहे।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment