जागरण
संवाददाता, बरेली : शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही
है।
इसका
अहसास अब बेसिक शिक्षा विभाग को भी होने लगा है। करीब ढ़ाई हजार शिक्षकों की किल्लत
झेल रहे जिले को अब इससे निजात मिलने वाली है। इसके लिए विभाग ने पांच ऐसे ब्लॉक के
विद्यालयों
का डाटा तलब किया है जहां पिछले कुछ समय से शिक्षकों की किल्लत बनी हुई है।
शिक्षक
संगठन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को लेकर प्रमुख सचिव को कई बार पत्र भेज चुके
हैं। इसको लेकर अब शासन गंभीर है। रामनगर, शेरगढ़, बहेड़ी, शेरगढ़, भदपुरा और दमखोदा
ब्लाक को चिन्हित किया गया है जहां के विद्यालयों से पिछले पांच सालों से 1246 शिक्षक
सेवानिवृत्ति हो चुके हैं जिस कारण यहां के विद्यालयों में शिक्षकों की किल्लत पैदा
हुई है। अब इस बात पर भी उम्मीद जताई जा रही है कि एक हजार शिक्षकों पर लगी रोक भी
हट सकती है। बीएसए चंद्र केश सिंह यादव ने बताया कि प्रमुख सचिव ने शिक्षकों की किल्लत
वाले ब्लॉक का ब्यौरा मांगा है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द
विभाग
को भेजी जाएगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment