Thursday, October 17, 2013

नौकरियों की सौगात में भीड़ से होगा मुकाबला




Updated on: Wed, 16 Oct 2013 09:37 PM (IST)

नौकरियों की सौगात में भीड़ से होगा मुकाबला

फतेहपुर, निज प्रतिनिधि : बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को नौकरी की सौगात मिलने वाली है। एक माह में तीन विभागों में हो रही भर्ती के लिए जिले के एक लाख से अधिक युवक युवतियों ने आवेदन किया है। पद कम और दावेदार अधिक होने नौकरियों की सौगात में युवाओं को कड़े मुकाबला से गुजरना होगा। जिंदगी की नई राह तलाश रहे युवाओं की इस बात से धड़कन तेज हो गई है कि मुकाबले में गैर जनपद के हाई मेरिट वाले शिक्षित बेरोजगार भी शामिल है।

63 पदों के लिए 60 हजार आवेदन

जिले में ग्राम विकास अधिकारी के 63 रिक्त पदों के लिए 60 हजार आवेदन चुके है। चयन प्रकिकया में संशोधन हो जाने के बाद आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई तो आवेदनों की संख्या में लगभग पंद्रह हजार का इजाफा हो गया। ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए आए आवेदनों को सहेजने में विभाग को खासी मसक्कत करनी पड़ रही है। आवेदनों की छटनी के लिए एक दर्जन कर्मचारी लगे है। यह कर्मचारी प्रतिदिन डाक से आने वाले आवेदनों को कटगरी के आधार पर अलग-अलग कर रहे है।

जिला पंचायत राज अधिकारी बालकृष्ण शुक्ला ने बताया कि कटगरी के आधार पर आवेदन सुरक्षित कराए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि अभी आवेदनों की संख्या और बढ़ सकती है। बताते है कि इसमें से लगभग तीस हजार आवेदन गैर जनपद के अभ्यर्थियों के है।

435 पदों के लिए 50 हजार की दावेदारी

बेसिक शिक्षा परिषद की जूनियर स्कूलों में विज्ञान गणित के शिक्षकों के जिले में 435 पदों के लिए आन लाइन आवेदन मागे गए। पहले तो लगभग 35 हजार अभ्यर्थियों ने दावा किया। शासन से उम्र सीमा चालीस वर्ष करने के बाद पंद्रह हजार से अधिक आवेदन बढ़ गए। आन लाइन आवेदन में भी गैर जनपद के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। जिले के युवाओं में चिंता इस बात की है कि इस कड़े मुकाबले में कहीं हम पिछड़ जाए।

पुलिस भर्ती में तीस हजार अजमा रहे भाग्य

पुलिस भर्ती के लिए 27 अक्टूबर को लिखित परीक्षा हो रही है। पुलिस में नौकरी करने के लिए जिले के 30 हजार 200 युवक युवतियों ने आवेदन किया है। 45 कालेजों में लिखित परीक्षा कराई जा रही है। इस तरह से पुलिस की नौकरी की आश लगाए युवाओं को कड़े मुकाबला से
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment