Thursday, October 17, 2013

शिक्षा मित्रों को फिर मानदेय बढ़ाए जाने का लालीपाप



अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। शिक्षा मित्रों को एक बार फिर से मानदेय बढ़ाए जाने का लालीपाप दिया जा रहा है। इसबार 3500 से बढ़ाकर 8500 रुपये मानदेय किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है। पर शिक्षा मित्रों का कहना है कि पहले चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के समायोजन के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने के समय मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी किया जाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय 1.56 लाख शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वर्ष 2011 में प्रदेश की तत्कालीन सरकार ने शिक्षा मित्रों को पत्राचार के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देकर शिक्षक पद पर समायोजित करने का आदेश जारी किया था। पर वर्तमान सरकार प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को समायोजित करने के संबंध में स्पष्ट नीति नहीं जारी कर रही है। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही का कहना है कि शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही है।
राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था जिसे वापस कर दिया गया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा कि पहले वह मानदेय बढ़ाने संबंधी शासनादेश जारी करे, इसके बाद प्रस्ताव भेजे। राज्य सरकार फिर भी मानदेय बढ़ाने संबंधी शासनादेश जारी किए बिना ही प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा है। इसलिए सरकार को पहले स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। उसे आदेश जारी करना चाहिए कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रों को कब समायोजित किया जाएगा और शिक्षक बनाए जाने तक उन्हें मानदेय बढ़ाए जाने संबंधी आदेश जारी किया जाना चाहिए।

3500 से 8500 करने के लिए केंद्र को भेजा पत्र
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment