Thursday, October 17, 2013

ढीली पैरवी से फंसी है शिक्षक भर्ती



अमर उजाला ब्यूरो

इलाहाबाद। नियुक्ति की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे टीईटी पास अभ्यर्थियों का आंदोलन बुधवार को 30 वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ढीली पैरवी के कारण शिक्षक भर्ती का मामला फंसा हुआ है। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर टीईटी पास अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय के सामूने अनशन पर बैठे हैं। आंदोलनकारियों के समर्थन में इविवि के छात्र नेता अरूण सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंच उनकी मांगों का समर्थन किया। आंदोलनकारी छात्र दीपेन्द्र बहादुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने सलाहकारों के कारण भ्रम की स्थिति में है।

अनशनकारी छात्र 17 अक्तूबर को 11.30 बजे अनशन स्थल से शांति मार्च निकालेंगे। शांति मार्च एकलव्य चौराहे से विवेकानंद चौराहा होते हुए सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगा। अनशन स्थल पर आरती गुप्ता, ओम प्रकाश, हिमांशु यादव, राम प्रकाश पटेल, प्रिया, मनोज कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

टीईटी अभ्यर्थियों का अनशन 30 वें दिन भी जारी
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment