-ग्राम
पंचायत अधिकारियों के रिक्त
पदों की भर्ती
का मामला
-जिला
व मंडल स्तर
पर भी जारी
होंगे हेल्प लाइन
नंबर : बलराम यादव
लखनऊ।
पंचायती राज विभाग
ने ग्राम पंचायत
अधिकारियों के रिक्त
पदों से संबंधित
जानकारियों के लिए
हेल्प लाइन नंबर
जारी किए हैं।
पंचायतीराज मंत्री बलराम यादव
ने व्यवस्था को
पारदर्शी बनाने के लिए
जिला स्तर पर
भी हेल्प लाइन
नंबर जारी करने
के निर्देश दिए
हैं।
पंचायतीराज
मंत्री ने बताया
कि उत्तर प्रदेश
लोक सेवा आयोग
के क्षेत्र के
बाहर समूह ग
के ग्राम पंचायत
अधिकारियों के रिक्त
पदों की भर्ती
का विज्ञापन प्रकाशित
होने के बाद
से बड़ी संख्या
में आवेदन पत्र
भी प्राप्त हो
रहे हैं। इस
संबंध में जन
सामान्य की समस्याएं
तथा शिकायतें भी
प्राप्त हो रही
हैं। आवेदकों की
समस्याओं और संबंधित
जानकारी देने के
लिए निदेशक पंचायती
राज के यहां
दूरभाष नंबर 0522.2286641 तथा संयुक्त
निदेशक पंचायती राज के
यहां दूरभाष संख्या
0522.2286795 हेल्प लाइन स्थापित
कर दी गयी
है। श्री यादव
ने बताया कि
जनपद स्तर पर
हेल्प लाइन स्थापित
करने के लिए
जिला पंचायत राज
अधिकारी एवं मंडल
स्तर पर मंडलीय
उपनिदेशक पंचायती राज के
निर्देश दिये गये
हैं कि वे
शीघ्र हेल्प लाइन
स्थापित कर उसके
नंबर जारी करें।
उन्होंने बताया कि इसके
लिए राज्य, मंडल
एवं जिला स्तर
पर एक रजिस्टर
भी रखा जाएगा,
जिसमें प्राप्त शिकायतों का
पूर्ण विवरण अंकित
किया जाएगा।ग्राम पंचायत
अधिकारियों के रिक्त
पदों की भर्ती
का मामला
जिला
व मंडल स्तर
पर भी जारी
होंगे हेल्प लाइन
नंबर : बलराम यादव
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment