Friday, October 18, 2013

पारदर्शी बनेगी टीजीटी व पीजीटी की चयन परीक्षा


मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी की चयन परीक्षा को और पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। चयन परीक्षा की ओप्टिकल मार्कस रीडर(ओएमआर) शीट की डुप्लीकेट कॉपी अब अभ्यर्थी घर ले जा सकेंगे। यह व्यवस्था चयन बोर्ड पहली बार करने जा रहा है। जानकारी पत्रकार वार्ता में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा.देवकी नंदन ने कही। श्री देवकी नंदन मुरादाबाद बरेली मंडल के डीआइओएस जेडी के अध्याचन संबंधी समीक्षा बैठक लेने आए थे।

चयन बोर्ड के अध्यक्ष देवकी नंदन ने कहा कि चयन बोर्ड के प्रश्न पत्र के उत्तर भी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूड ब्ल्यू. यूपीएसईएसएसबी. आरजी पर डालने का निर्णय लिया है। यह उत्तर चयन परीक्षा के एक दो दिन बाद ही डाल दिए जाएंगे इनमें जो आपत्ति आएंगी उनके निस्तारण के बाद परिणाम घोषित होगा लेकिन अभी उच्च न्यायालय में चयन परीक्षा पर रोक है। रोक हटने पर यह परीक्षा नई व्यवस्था के तहत ही होगी। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड गुणवत्ता युक्त शिक्षकों की भर्ती पर जोर दे रहा है, जिसमें चयन प्रक्रिया में ओर शर्ते भी लागू हो सकती हैं।

Updated on: Fri, 18 Oct 2013 01:54 AM (IST)
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment