इलाहाबाद
(डीएनएन)। केन्द्रीय
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
ने केन्द्रीय शिक्षक
पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा
का आयोजन आगामी
16 फरवरी 2014 को करने
का निर्णय किया
है। इस मामले
की अधिसूचना जारी
कर दी गयी
है। जारी की
गयी अधिसूचना के
अनुसार उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2013 तक सीटीईटी
वेबसाइट पर ऑनलाइन
आवेदन कर सकते
हैं। सीबीएसई केन्द्रीय
शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)
के द्वारा एक
से आठवीं कक्षा
तक के शिक्षक
की नियुक्ति के
लिए योग्य उम्मीदवार
का चयन करता
है। इस परीक्षा
के लिए ऑनलाइन
आवेदन 11 अक्टूबर से शुरू
हो चुका है।
आवेदकों द्वारा इसके लिए
ऑनलाइन आवेदन करने की
अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
है। कन्फर्मेशन पेज
को भेजने की
अंतिम तिथि 7 नवम्बर
तय है। सीटीईटी
के कुल दो
प्रश्न पत्रों में परीक्षा
ली जायेगी। परीक्षा
आयोजन के समय
में बदलाव किया
गया है। नये
कार्यक्रम के अनुसार
अब पहला प्रश्न-पत्र 16 फरवरी को
अपरान्ह दो बजे
से 4.30 बजे तक
आयोजित होगा। दूसरा प्रश्नपत्र
सुबह 9.30 बजे से
12 बजे की अवधि
में सम्पन्न किया
जायेगा। प्रश्नपत्रों को हल
करने के लिए
ढाई घंटे का
समय तय किया
गया है। सीटीईटी
परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पी प्रश्नों
की होगी। कोई
भी निगेटिव मार्किंग
नहीं होगी। विशेष
जानकारी के लिए
222.ष्ह्लद्गह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर
देखा जा सकता
है।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment