Updated on: Tue, 01 Oct 2013 01:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, आगरा: एक बार फिर विवि प्रशासन ने एन मौके पर एलएलबी, एलएलएम और एमएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसके चलते सोमवार को दिनभर छात्र परेशान रहे। मंगलवार से होने वाली ये परीक्षाएं अब सात अक्टूबर से होंगी। बीएड की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर से ही कराई जाएंगी।
अंबेडकर विवि ने बदइंतजामी की इंतहा कर दी है। इसका खामियाजा हर बार छात्रों को भुगतना पड़ता है। विवि ने बीएड सहित एमएड, बीए एलएलबी, एलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं एक अक्टूबर से कराने का दावा किया था। परीक्षा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। मगर एक साथ तीन इम्तिहान कराने के लिए विवि प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की। ऐसे में सोमवार को बैठक के बाद परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला सुना दिया।
नई तिथि पर रजिस्ट्रार के नहीं हुए हस्ताक्षर
एलएलबी, एलएलएम और एमएड की स्थगित परीक्षाएं सात अक्टूबर से प्रस्तावित की गई हैं। मगर प्रस्तावित तिथि पर रजिस्ट्रार बीके पांडे ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। ऐसे में सात अक्टूबर से भी परीक्षा हो पाएंगी इस पर संशय है।
विवि की बीएड की परीक्षाएं आज से
वहीं बीएड सत्र 2012-13 की परीक्षाएं मंगलवार से होंगी। परीक्षा विवि परिक्षेत्र के सात जिलों में 39 नोडल सेंटर पर होंगी। इसके लिए विवि प्रशासन ने सोमवार को नोडल सेंटर पर परीक्षा सामग्री भेज दी है।
प्रवेश पत्र के लिए वसूली का खेल
छात्रों ने बीएड कॉलेजों में प्रवेश पत्र के लिए वसूली के आरोप लगाए हैं। छात्रों से तीन से पांच हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। यही नहीं परीक्षा में पास कराने के नाम पर भी सौदेबाजी के आरोप लगाए जा रहे हैं।
बीएड परीक्षा कार्यक्रम
(दोपहर दो से शाम पांच बजे)
एक अक्टूबर प्रथम प्रश्नपत्र
एलएलबी, एलएलएम और एमएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। बीएड की परीक्षाएं एक अक्टूबर से ही होंगी।
प्रभात रंजन, उप कुलसचिव (परीक्षा)
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment