नई
दिल्ली : देश भर में बस के जरिये कहीं से कहीं भी जाना हो और ट्रेन की तरह
घर बैठे कंप्यूटर पर टिकट बुक हो जाए तो कैसा रहेगा? गुरुवार को एक ऐसा
राष्ट्रीय पोर्टल शुरू होने जा रहा है, जिसके मार्फत विभिन्न राज्यों के
परिवहन निगमों की अंतरराज्यीय बसों की ऑनलाइन बुकिंग संभव हो सकेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आस्कर फर्नाडिस इसे लांच
करेंगे।1पोर्टल के साथ हालांकि थोड़ी दिक्कत है। यह अभी अधूरा है। चुनाव से
पहले इसे हड़बड़ी में लांच किया जा रहा है। दरअसल देश के सभी राज्य परिवहन
निगम अभी ऑनलाइन नहीं हुए हैं। कई परिवहन निगमों की बसों की बुकिंग इस
पोर्टल के जरिये संभव नहीं होगी।
नई दिल्ली : देश भर में बस के जरिये कहीं
से कहीं भी जाना हो और ट्रेन की तरह घर बैठे कंप्यूटर पर टिकट बुक हो जाए
तो कैसा रहेगा? गुरुवार को एक ऐसा राष्ट्रीय पोर्टल शुरू होने जा रहा है,
जिसके मार्फत विभिन्न राज्यों के परिवहन निगमों की अंतरराज्यीय बसों की
ऑनलाइन बुकिंग संभव हो सकेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
आस्कर फर्नाडिस इसे लांच करेंगे।पोर्टल के साथ हालांकि थोड़ी दिक्कत है।
यह अभी अधूरा है। चुनाव से पहले इसे हड़बड़ी में लांच किया जा रहा है।
दरअसल देश के सभी राज्य परिवहन निगम अभी ऑनलाइन नहीं हुए हैं। कई परिवहन
निगमों की बसों की बुकिंग इस पोर्टल के जरिये संभव नहीं होगी।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment