लखनऊ।
प्रदेश में जल्द 9830 और आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। यह केंद्र
‘आंगनबाड़ी ऑन डिमांड’ योजना के तहत खोले जाने हैं। प्रदेश सरकार ने इसका
प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद
प्रदेश में यह केंद्र संचालित हो जाएंगे। इसके बाद सरकार इनमें आंगनबाड़ी व
मिनी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करेगी।
गौतमबुद्धनगर में 20 आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे।
केंद्र
सरकार ने जिन स्थानों में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं हैं, वहां नए केंद्र मांग
के आधार पर खोलने की योजना चलाई है। इसी के तहत राज्यों से प्रस्ताव मांगे
गए थे। प्रदेश सरकार ने भी जिलों से इसके तहत प्रस्ताव मांगे। विभिन्न
जिलों ने अपने यहां कई स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र व मिनी केंद्र खोलने के
प्रस्ताव भेज दिए। विभिन्न जिलों से आए इन प्रस्तावों को बाल विकास सेवा
एवं पुष्टाहार निदेशालय ने परीक्षण किया। अंत में इस योजना के तहत 50 जिलों
के 9830 आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी फाइनल किए गए। प्रदेश सरकार ने
आंगनबाड़ी ऑन डिमांड योजना के तहत इन केंद्रों को खोलने की मंजूरी केंद्र
सरकार से मांगी है। इनमें 1120 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। सबसे
ज्यादा बरेली जिले से कुल 1503 आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रस्ताव आया है।
दूसरा जिला इलाहाबाद है। यहां पर 1089 आंगनबाड़ी व मिनी केंद्र खोले जाने
हैं। सबसे कम बिजनौर से केवल एक आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रस्ताव आया
है।
•आंगनबाड़ी ऑन डिमांड योजना के तहत भेजा केंद्र सरकार को प्रस्ताव
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment