Monday, October 21, 2013

सड़क हादसे में पुलिस भर्ती परीक्षा स्थगित

लखनऊ: पुलिस आरक्षी एवं समकक्ष पदों के लिए 27 अक्तूबर से होने वाली लिखित परीक्षा के लिए कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव करने के बाद अब खबर आ रही है कि परीक्षा ही स्‍थगित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक के हवाले से सूचना दी गई है कि यह परीक्षा फिलहाल ‌स्‍थगित कर दी गई और परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही बता दी जाएगी।
पता चला है कि ऐसा परीक्षा के लिए किसी जिले में प्रश्नपत्र ले जा रही एक गाड़ी का एक्सीडेंट होने की वजह से किया गया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
  
हालांकि, परीक्षा नियंत्रक के हवाले से यह भी जानकरी दी गई है कि इसकी वजह से परीक्षार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड संभाल कर रखें, उसी के आधार पर अगली परीक्षा तिथि पर उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।’
इसके पहले, शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव भर्ती अमिताभ यश ने बताया था कि अपरिहार्य कारणों के चलते कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है।
नए प्रवेश पत्र उनके पते पर प्रेषित किए जा चुके हैं। शनिवार से सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment