टीईटी पास अभ्यर्थियों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
इलाहाबाद (ब्यूरो)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे टीईटी पास अभ्यर्थियों ने अपने क्रमिक अनशन के 34 वें दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री की सद्बुद्घि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। अनशनकारियों ने यज्ञ के माध्यम ये सरकार से उनकी मांगों पर शीघ्र सुनवाई की मांग की। इस दौरान प्रदेश के कोने-कोने से आए बड़ी संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थियों ने यज्ञ में आहुति डाली।
अनशनकारियों की मांग के समर्थन में रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन एवं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंचे। इन संगठनों के पदाधिकारियों ने उनकी मांग के पूरी होने तक पूरे समर्थन की बात कही। आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि दो-दो बार आवेदन के बाद भी प्रदेश सरकार इन बेरोजगारों के साथ लगातार छल कर रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रशांत ओझा ने आंदोलनकारियों की मांग का पूरी तरह समर्थन किया। अनशन एवं यज्ञ के दौरान दीपेन्द्र बहादुर, अशोक दुबे, आरती गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, नीतू चौधरी, देवेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment