Monday, October 21, 2013

शिक्षा मित्रों के मानदेय पर एक राय नहीं : पीडी 5000 तो मंत्री चाहते हैं 8500 देना

  •  शिक्षा मित्रों के मानदेय पर एक राय नहीं
  • परियोजना निदेशक 5000 तो मंत्री चाहते हैं 8500 रुपये दिए जाएं
लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर चाहे मंत्री हों या फिर अफसर उनमें एक राय नहीं है। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने वित्त वर्ष 2013-14 में मानदेय बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 5000 रुपये का प्रस्ताव भेजा था। वहां से यह कहते हुए इसे वापस कर दिया गया कि राज्य सरकार पहले शासनादेश जारी करे फिर प्रस्ताव भेजे। राज्य परियोजना निदेशक ने मानदेय 3500 से 5000 करने का प्रस्ताव शासन को भेजते हुए आदेश जारी करने का अनुरोध किया। लेकिन एक दिन बाद ही मंत्री ने मानदेय 8500 रुपये करने संबंधी पत्र मानव संसाधन विकास मंत्री को भेज दिया।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम Read more @ http://primarykamaster.com 
प्रदेश में 1,53,413 शिक्षा मित्र प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। इन्हें प्रतिमाह 3500 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। पर शिक्षा मित्र चाहते हैं कि जब तक शिक्षक नहीं बन जाते हैं, तब तक उनका मानदेय बढ़ा दिया जाए। इसी आधार पर परियोजना निदेशालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने सचिव बेसिक शिक्षा को 14 अक्तूबर को मानदेय 5000 करने के लिए शासनादेश जारी करने संबंधी प्रस्ताव भेजा था।
एक दिन बाद 15 अक्तूबर को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र भेज दिया। इसमें अनुरोध किया गया है कि मानदेय 3500 से 8500 रुपये प्रति माह कर दिया जाए। मानदेय पर यह कार्यवाही शिक्षा मित्रों के भी गले नहीं उतर रही है। उप्र प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह कहते हैं कि पहले यह तय होना चाहिए कि कितना मानदेय बढ़ाया जाना है, फिर शासनादेश जारी करने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा जाता तो शायद इस पर विचार हो जाता।
खबर साभार : अमर उजाला 

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment