इलाहाबाद (डीएनएन)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) ने वर्ष 2013
की बीटीसी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उसके अनुसार यह परीक्षा
आगामी 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इस वर्ष दो वर्षीय बीटीसी प्रवेश
परीक्षा प्रक्रिया में एक नया बदलाव किया गया है। ऐसा पहली बार होने जा
रहा है कि आवेदकों की मेरिट प्रदेश स्तर पर बनेगी। इसके पहले जिलेवार मेरिट
तैयार होती रही है।
एससीईआरटी ने सुविधा के लिए निर्णय किया है कि आवेदकों की संख्या से कट आफ दो गुना जारी होगी किन्तु प्रमाण पत्र आदि की जांच जिलेवार ही किया जायेगा। उसके बाद अभ्यर्थियों को दस जिलों में आवेदन करने का विकल्प दिया जायेगा। निर्धारित नियम के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट सूची में सर्वप्रथम क्रमवार चयन किया जायेगा। सर्वप्रथम जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायटों) में प्रवेश दिया जायेगा उसके बाद जो बचेंगे उन्हें निजी स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। इसके लिए विकल्प की सुविधा अभ्यर्थी को दी जायेगी।
Post Copied From : प्राइमरी का मास्टर . कॉम
Read more @ http://primarykamaster.com
इस समय सूबे में 70 डायट है और निजी कालेजों की संख्या 451 है। अभी हाल में सरकार ने 267 नये बीटीसी कालेजों को सम्बद्घता प्रदान की है। सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में कुल 10450 सीटें हैं जबकि निजी कालेजों में 33000 सीटें हैं। सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में 4600 रुपये शुल्क निर्धारित है जबकि निजी स्कूलों में 22 हजार रुपये पेड सीट पर शुल्क ली जाती है। उसके अलावा निजी स्कूल 44 हजार शुल्क प्रति वर्ष लेते हैं।
इस समय सूबे में 70 डायट है और निजी कालेजों की संख्या 451 है। अभी हाल में सरकार ने 267 नये बीटीसी कालेजों को सम्बद्घता प्रदान की है। सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में कुल 10450 सीटें हैं जबकि निजी कालेजों में 33000 सीटें हैं। सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों में 4600 रुपये शुल्क निर्धारित है जबकि निजी स्कूलों में 22 हजार रुपये पेड सीट पर शुल्क ली जाती है। उसके अलावा निजी स्कूल 44 हजार शुल्क प्रति वर्ष लेते हैं।
खबर साभार :डेली न्यूज एक्टिविस्ट
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment