Thursday, October 10, 2013

बचत::शिक्षामित् रों के निजी खाते में भेजा मानदेय



रामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षामित्रों का मानदेय उनके निजी खाते में भेजना शुारू कर दिया है। बुधवार को पहली बार मानदेय उनके खाते में भेजा गया। अब तक शिक्षामित्रों का मानदेय शिक्षा समिति के खाते में भेजा जाता था। प्रधान और शिक्षक उन्हें भुगतान करते थे, लेकिन अब सीधे उनके खाते में भेजने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सैयद जावेद मियां के नेतृत्व में बीएसए एसके तिवारी से मिला। उन्होंने ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा कि परिषदीय शिक्षामित्रों का मानदेय उनके खाते में भेजा गया है। जल्द ही एसएसए के शिक्षामित्रों का मानदेय भी निजी खाते में भेजने की व्यवस्था कराई जाए। इस दौरान स्वराज सिंह, होरीलाल, अरविंद गोस्वामी, विशेष चंद, नबी बख्श, शन्नू खां, दाऊद हसन, हरीश कुमार आदि शामिल रहे।
 


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment