Thursday, October 10, 2013

अब ओएमआर शीट की होगी फुल इमेज स्कैनिंग

अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बड़ी पहल की है। बोर्ड की ओर से परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को ओएमआर की एक कॉपी दी जाएगी। इस कॉपी के जरिए परीक्षार्थी परीक्षा के बाद अपने उत्तर का मिलान कर सकेंगे। ओएमआर में टेंपरिंग करके अपने चहेतों का चयन कराने की कोशिश भी अब सफल नहीं होगी। बोर्ड अब परीक्षा के बाद छात्रों के हाथों भरी गई ओएमआर की फुल इमेज स्कैन करके उसकी दो साफ्ट कॉपी तैयार करेगा। इसके बाद ओएमआर को जांच के लिए भेजा जाएगा। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को ओएमआर की तीन कार्बन कॉपी देने के निर्णय को अव्यवहारिक मानते हुए चयन बोर्ड ने अब एक ही कार्बन कॉपी देने का निर्णय किया है।
ओएमआर में नहीं हो सकेगी हेराफेरी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के बाद अभ्यर्थियों की ओर से उत्तर पत्रक (ओएमआर) में हेरफेर का आरोप लगाया जाता रहा है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की ओर से भरी गई ओएमआर को स्कैन करवाकर उसकी दो साफ्ट कॉपी बोर्ड के कंप्यूटर में सुरक्षित रखी जाएगी। साथ ही एक प्रिंट निकालकर उसे फाइल में रखा जाएगा और मूल प्रति मूल्यांकन के लिए भेजी जाएगी। चयन बोर्ड में मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रक्रिया के बाद परीक्षार्थियों के अंदर विश्वास कायम किया जा सकेगा।
अब तीन नहीं ओएमआर की एक कार्बन कॉपी मिलेगी
उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद अब ओएमआर के साथ एक ही कार्बन कॉपी होगी। यह परीक्षार्थी को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के ठीक बाद चयन बोर्ड सभी प्रश्नों के सही हल जारी कर देगा। इससे परीक्षार्थी अपने उत्तर का मिलान करने के बाद सही और गलत उत्तर के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। आपत्ति के निस्तारण के बाद परीक्षार्थी अपने उत्तर का मिलान करके अपना स्व मूल्यांकन कर सकेंगे।
चयन बोर्ड में बदल गए बाबुओं के पटल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में विभिन्न पटलों पर काम करने वाले बाबुओं की अदला-बदली की गई है। चयन बोर्ड आने वाले अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने लंबे अर्से से एक ही जगह जमे बाबुओं की अदला-बदली की है। यहां के बाबुओं और अधिकारियों की मिली भगत से बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से शिक्षकों की तैनाती का मामला भी सामने चुका है।
अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने इस बदलाव को सामान्य प्रक्रिया बताया।
 


No comments:

Post a Comment