इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2013 का मामला भी कोर्ट में जाता दिख रहा है। सामान्य अध्ययन के पेपर में एक खास विषय से अधिक सवाल पूछे जाने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी रिट दाखिल करने की तैयारी में हैं। इस पेपर में कुल 140 में से तकरीबन 50 सवाल भूगोल से थे। अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे कुछ छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। अभ्यर्थियों का यह भी आरोप है कि इसमें समसामयिक से सवाल नहीं थे।
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
No comments:
Post a Comment