•अमर उजाला ब्यूरो
हरदोई। अब जल्द ही पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों के लिए आने वाले आवेदनों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती हुई दिखाई देगी। पूर्व के जारी विज्ञापन में कुछ कमियां रहने पर पंचायती राज निदेशक ने जिले के विभाग को दोबारा विज्ञापन प्रकाशित कराते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए है। जिसके बाद अब आवेदन 19 अक्तूबर तक जमा किए जा सकेंगे।
पंचायती राज निदेशक सौरभ बाबू ने डीपीआरओ को भेजे पत्र में कहा कि जिले से जो विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, उनमें स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक एवं महिलाओं हेतु क्षैतिज आरक्षण की सुविधा एवं समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया नियामवली 02 व 03 में प्राविधानित व्यवस्थानुसार शैक्षिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं के संबंध में दिए जाने वाले अंकों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है, इसलिए दिए गए विज्ञापन में इसका समावेश कर विज्ञापन पुन प्रकाशित करवाए जाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। जिसके बाद चयन का आधार भी अब जाकर स्पष्ट कर दिया गया है। बताया गया कि वरीयता सूची इंटरमीडिएट व स्नातक उपाधि के आधार पर बनेगी।
जिसमें इंटरमीडिएट में साठ प्रतिशत या उससे ऊपर पाने वाले को बीस अंक, पैंतालिस प्रतिशत या उससे ऊपर किंतु साठ प्रतिशत से कम वाले को 15 अंक, तैंतीस प्रतिशत या उससे ऊपर किंतु पैंतालिस प्रतिशत से कम वाले को 10 अंक, स्नातक उपाधि में साठ प्रतिशत और उससे ऊपर में दस अंक, पैंतालिस प्रतिशत या उससे ऊपर किंतु साठ प्रतिशत से कम वाले को आठ अंक, तैंतीस प्रतिशत या उससे ऊपर किंतु पैंतालिस प्रतिशत से कम वाले को छह अंक दिए जाएंगे।
इसके अलावा यदि अभ्यर्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हो तो उसे पांच अंक, राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी हो तो चार अंक, राज्य स्तर का खिलाड़ी हो तो तीन अंक एवं विश्वविद्यालय, कालेज या स्कू ल स्तर का खिलाड़ी हो तो दो अंक देय होंगे। बहरहाल तिथि बढ़ने के साथ ही यह तय हो गया कि अब तक आए आवेदनों की संख्या एक लाख 21 हजार से अधिक होने वाली है।
•कमियों को देख अब 19 तक जमा होंगे आवेदन
For similar news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
Follow on : https://twitter.com/uptetpoint
No comments:
Post a Comment