Tuesday, October 8, 2013

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा शीघ्र होने के आसार

  लखनऊ (उप ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा जल्द ही संपन्न होने के आसार बढ़ गए हैं। सोमवार को बोर्ड कार्यालय में हुई प्रदेश के संयुक्त शिक्षा निदेशकों की बैठक में यह संकेत दिए गए। बैठक में न सिर्फ पदों के सत्यापन पर विचार किया गया, बल्कि अदालत के अन्य मामलों में भी प्रभावी कदम उठाने की बात तय की गई। संयुक्त शिक्षा निदेशकों से यह भी कहा गया वे अपने यहां रिक्त प्रधानाचार्य पदों के लिए दो वरिष्ठ अध्यापकों के सेवा अभिलेख जल्द ही भेजें।
बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष देवकी नंदन शर्मा के साथ ही अपर निदेशक दिनेश बाबू शर्मा भी उपस्थित थे। इसमें मुख्य रूप से एलटी और लेक्चरर के पदों का सत्यापन ही मुख्य मुद्दा था। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के मामले में बोर्ड ने जवाबी हलफनामा दे दिया है। अदालत से परीक्षा आयोजित करने की अनुमति मांगी जाएगी। साक्षात्कार से पहले ही सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। संयुक्त शिक्षा निदेशकों को इस बात की ताकीद भी की गई कि वे बोर्ड से भेजे गए शिक्षकों को नियुक्ति दिलाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहें। यदि ज्वाइनिंग में कोई समस्या है तो उसका सटीक कारण होना चाहिए। मात्र स्थानांतरण से भरने के लिए ज्वाइनिंग न रोकी जाए। इस बात पर चिंता जताई गई कि लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद आदि नगरों से अधियाचन बहुत कम आ रहे हैं। नियुक्तियों से जुड़ी प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक होगी। बोर्ड सूत्रों के अनुसार इसमें मुख्य रूप से टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के संबंध में विचार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment