Tuesday, October 22, 2013

सिपाही सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 15 दिसम्बर को कराने की तैयारी

 -पुलिस महकमे का पेपर लीक होने की आशंका से इनकार अब नये सिरे से बनाये जाएंगे प्रश्न पत्र

लखनऊ (एसएनबी) उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब आगामी 15 दिसम्बर को सिपाही सीधी भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा कराने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। 27 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा को रविवार को अचानक स्थगित कर दिया गया था। बोर्ड ने प्रश्न पत्र ला रहे ट्रक के दुघर्टनाग्रस्त होने की वजह से प्रश्न पत्र लीक होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया था। डीजीपी मुख्यालय के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है हालांकि उन्होंने सुरक्षा कारणों से दुघर्टना के बारे में कोई भी ब्योरा देने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने इस बात का पुरजोर खंडन भी किया है कि प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित की गयी। आईजी क्राइम आशीष गुप्त ने सोमवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाबत सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी लेकिन अचानक हुई इस घटना के बाद परीक्षा की शुचित को बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने इस आशंका से भी इंकार किया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों तक समय पर पहुंचने के कारण परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया। वहीं दूसरी ओर भर्ती बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसम्बर को कराने पर विचार शुरू हो चुका है। बोर्ड के अधिकारी यह पता लगा रहे है कि इस दिन कोई अन्य परीक्षा तो आयोजित नहीं की गयी है। सूत्रों के मुताबिक दुघर्टनाग्रस्त हुए ट्रक में करीब बीस लाख प्रश्न पत्र थे, प्रश्न पत्र के कई बंडल क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से अचानक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा। अब नये सिरे से प्रश्नपत्रों को बनाकर परीक्षा करायी जायेगी।
 

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment