Friday, September 27, 2013

शिक्षामित्रों का इंतजार खत्म, परिणाम घोषित




इलाहाबाद (ब्यूरो) दूरस्थ शिक्षा से बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षामित्रों का महीनों से चल रहा  इंतजार बृहस्पतिवार को खत्म हो गया। सचिव परीक्षा नियामक ने शिक्षामित्रों के परिणामों की घोषणा कर दी। प्रथम चरण के तृतीय सेमेस्टर में 58425 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 56075 उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 18 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। द्वितीय चरण के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 91,651 शिक्षामित्रों ने दी। इसमें 85801 ने परीक्षा पास की, 545 फेल हो गए जबकि 5305 का परिणाम अपूर्ण होने के कारण घोषित नहीं किया जा सका। शिक्षामित्र परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट पर देख सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों को जिलेवार सूची भेजी जाएगी।


Shiksha mitra result ke liye yaha click kare

http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx
www.examregulatoryauthorityup.in


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment