Saturday, September 7, 2013

शिक्षक पदों के लिए चार लाख ने कराया पंजीकरण




जूनियर हाईस्कूल के लिए 30 सितम्बर तक एवं उर्दू शिक्षकों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
इलाहाबाद (एसएनबी) जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान एवं गणित विषय के 29,334 शिक्षक पदों के लिए बृहस्पतिवार तक 4,29,289 पंजीकरण हुआ। 26,512 आवेदन प्राप्त हुए। परिषद को उम्मीद है कि इन पदों के लिए 10 लाख के आसपास आवेदन आयेंगे। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के 4,280 पदों के लिए 1,21,848 पंजीकरण हुए। 66,023 आवेदन आये। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों के लिए बृहस्पतिवार को भी अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने का सिलसिला जारी रहा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा के मुताबिक बृहस्पतिवार को पंजीकरण काआकड़ा चार लाख, 29,289 पहुंच गया। साथ ही आवेदन पत्रों की संख्या भी 26,512 पहुंच गयी। शिक्षकों के गणित उर्दू विषय के लिए 28 तक पंजीकरण किये जा सकेंगे एवं 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र भेजे जा सकते हैं। उर्दू शिक्षकों के लिए 10 सितम्बर तक पंजीकरण कर सकते हैं और 12 सितम्बर तक चालान जमा किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित की गयी है। अब नहीं करना होगा उत्तीर्ण प्रतिशत का उल्लेख : जूनियर हाईस्कूल में गणित-विज्ञान विषय के शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब उत्तीर्ण प्रतिशत नहीं लिखना पड़ेगा। अब उन्हें आवेदन करते समय सिर्फ पूर्णाक प्राप्तांक का उल्लेख करना होगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने दी। उनके मुताबिक इस व्यवस्था को आज से ही प्रभावी बना दिया गया है। उनके मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों के पूर्णाक अलग- अलग होते हैं, जिसके वजह से अभ्यर्थियों को इसको निकालकर लिखने में दिक्कत हो रही थी।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment