Thursday, September 12, 2013

अब अक्टूबर में होगी शिक्षामित्रों की परीक्षा

परीक्षा नियामक का निर्देश, 30 सितंबर तक जमा होंगे आवेदन पत्र

इलाहाबाद : दूरस्थ शिक्षा पद्धति से प्रशिक्षण हासिल कर रहे शिक्षामित्रों की सेमेस्टर परीक्षा अक्टूबर में होने जा रही है। इसके साथ ही शिक्षक बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण ले रहे अन्य प्रशिक्षण सत्रों की भी परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगी। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय सचिव ने सभी डायट प्राचार्यो को निर्देश जारी किया है। परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक आवेदन पत्र जमा होंगे।1सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कहा है कि बीटीसी बैच 2010 के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर और बैच 2011 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर और मृतक आश्रित कोटे के सेवारत बीटीसी द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर, उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2004, 2007 और 2008 सामान्य व विशेष चयन और प्रथम चरण में प्रशिक्षण के लिए चयनित स्नातक शिक्षामित्रों के चारों सेमेस्टर और दूसरे प्रशिक्षण चरण में चयनित प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही है। शिक्षामित्रों के लिए तीन सौ रुपये परीक्षा शुक्ल निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों अनिल कुमार यादव, कौशल, वसीम अहमद आदि ने परीक्षा कराए जाने की घोषणा का स्वागत किया है।



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment