Thursday, September 26, 2013

शिक्षकों के न आने से विद्यालय बंद


अमर उजाला ब्यूरो
घिरोर। ग्राम हड़ाई का पूर्व माध्यमिक विद्यालय और कल्होर पुवां का प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों के स्थानांतरण के बाद बंद हो गया है। ग्रामवासियों ने बीएसए को पत्र भेजकर शिक्षकों की तैनाती करने की मांग की है।
ग्राम हड़ाई में दो वर्ष पूर्व ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय का चार कमरों का भवन बना था। गत वर्ष इसमें कक्षाएं संचालित की गई। इस शिक्षा सत्र में 50-60 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे थे। ग्रामवासी अरविंद कुमार ने बताया कि करीब 20 दिनों पूर्व यहां के शिक्षक का कई अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके बाद ग्राम रतवाह से दो-तीन दिनों तक एक शिक्षक आए। तब तक स्कूल खुला। गत दो सप्ताह से शिक्षक के न आने से विद्यालय बंद है।
छात्र-छात्राएं इधर-उधर भटक रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है। ग्रामवासी महिपाल सिंह, हरपाल, दिनेश चंद्र एवं देवीदयाल आदि ने बीएसए को पत्र भेजकर शिक्षक की तैनाती की मांग की है। इसी प्रकार ग्राम कल्होर पुवां का प्राथमिक विद्यालय भी बीएसए की नीतियों से बंद हो गया है। इसमें करीब 70 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे है।
ग्रामवासी अनिल दीक्षित, रामसेवक, गिरीश चंद्र, बृजेश, सुखवीर आदि ने बताया कि एक माह पूर्व यहां पर नियुक्त शिक्षक का स्थानांतरण हो गया है। उसके बाद से यह स्कूल भी बंद पड़ा है। ग्रामवासियों ने बीआरसी केंद्र पर एबीएसए से मिल कर स्कूलों को चालू कराने की मांग की है।
शिक्षकों के स्थानांतरण होने से बिगड़े हालात
ग्रामीणों ने की शिक्षक तैनाती की मांग
 


No comments:

Post a Comment