Saturday, September 14, 2013

डीवाई चन्द्रचूड़ होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस


बंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं

बंबई हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैंविधि संवाददाता

इलाहाबाद। बाम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश धनंजय वाई चन्द्रचूड़ इलाहाबाद हाईकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश होंगे जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश शिवकीर्ति सिंह उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश होंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश लक्ष्मीकांत महापात्र मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। जानकार सूत्रों के अनुसार उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी. सदाशिवम की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के भारी तबादले और विभिन्न हाईकोर्टों में मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्ति की सिफारिशें कानून मंत्रालय को भेजी हैं। उम्मीद है दो-तीन हफ्तों में इन सिफारिशों का क्रियान्वयन कर दिया जायेगा।

उड़ीसा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस नागप्पन को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश तथा गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आदर्श कुमार गोपाल को उड़ीसा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया जा रहा है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment