Saturday, September 14, 2013

16 को मिलेगी अनुदेशक नियुक्ति पत्रों की सौगात


यूआरसी नुमाइश कैंप से मिलेंगे नियुक्ति पत्र

30-31 जुलाई को हुए थे स्कूल आवंटित

सहारनपुर : जूनियर स्कूलों में अनुदेशक पद पर नियुक्ति की बाट जोह रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो रहा है। यूआरसी नुमाइश कैंप से सोमवार को 323 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर स्कूलों में मानदेय के आधार पर अनुदेशक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया फरवरी में शुरू हुई थी। कला, विज्ञान व शारीरिक शिक्षा के कुल 357 पदों के लिए अप्रैल से तीन चरणों में काउंसलिंग कराई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में 30-31 जुलाई को कराई गई काउंसलिंग के बाद स्कूल आवंटित कर दिए गए थे। डेढ़ माह से ये अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग को लेकर बीएसए कार्यालय व कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे थे। कई बार अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया था। कुल 357 पदों के सापेक्ष 323 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इनमें शारीरिक शिक्षा के 117, कला के 111, गृहविज्ञान के 41, उद्यान क 17, कंप्यूटर के 19 अभ्यर्थी शामिल हैं। बीएसए वीके सिंह ने बताया कि नियुक्ति पत्र नुमाइश कैंप स्थित यूआरसी से प्रात: 11 बजे से वितरित किए जाएंगे। अभ्यर्थी को अपनी आईडी व कंट्रोल नंबर अंकित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र साथ लाना होगा।1तकनीकी पेंच निकला1अगस्त में बीएसए शैलेन्द्र सिंह का तबादला होने के बाद विनोद कुमार ने सिंह ने कार्यभार संभाला था। नए बीएसए के हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं होने के कारण आनलाइन नियुक्ति पत्र की प्रक्रिया पर ब्रेक लग गया था। लखनऊ से हस्ताक्षर प्रमाणित होने के बाद एनआईसी ने इसे अपलोड किया था। इसके बाद वेबसाइट बंद होने के कारण नियुक्ति पत्र जारी नहीं हो पा रहे थे।

For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment