फैजाबाद
: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय सत्र 2013-14 के लिए पृथक पीएचडी प्रवेश परीक्षा
कराएगा। इस बाबत प्रभारी कुलपति व गोरखपुर विवि के कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी ने तीन
सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
गौरतलब
है कि राज्य स्तरीय पहली संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन अवध विवि ने ही किया
था, जबकि नवागत प्रभारी कुलपति ने अब पृथक प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया
है। कुलपति ने अपनी पहली पत्रकार वार्ता में ही इसके संकेत दे दिए थे। अहम बात यह है
कि संयुक्त पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भी पीएचडी में
प्रवेश नहीं मिल सका। माना जा रहा है कि इसी वजह से इस बार पृथक प्रवेश परीक्षा आयोजित
की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इसके लिए
कुलपति प्रो. त्रिवेदी विभागाध्यक्षों को अर्हताधारी शिक्षकों की स्क्रीनिंग कर चार
दिनों के भीतर विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही विभागाध्यक्षों को लैपटॉप
वितरण के लिए अर्ह शिक्षकों की सूची 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया
है। उन्होंने टेलीफोन डायरेक्ट्री के ऑनलाइन व प्रिंट संस्करण के प्रकाशन के लिए विभागाध्यक्षों
से विवरण मांगा है। साथ ही स्मार्ट क्लासरूम बनाने के लिए प्रस्ताव भी मांगा है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment