Saturday, September 28, 2013

4 तक जमा कर सकेंगे संशोधन आवेदन पत्र



  • 4907 अभ्यर्थियों ने नहीं जमा किए हैं संशोधन पत्र 
  • बीटीसी प्रशिक्षण के अभ्यर्थियों को मौका 
लखनऊ। दो बार मौका देने के बावजूद सूबे में चार हजार से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने बीटीसी प्रशिक्षण-2013 में आवेदन के बाद अपना संशोधन पत्र डायट में नहीं जमा किया है। राज्य सरकार ने ऐसे अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए 4 अक्टूबर तक समय दे दिया है। यदि इस बार भी संशोधित आवेदन पत्र संबंधित डायट में नहीं जमा किया गया तो अभ्यर्थी के मूल आवेदन में दर्ज जानकारियों के आधार पर ही मेरिट बनाई जाएगी। इस बार बीटीसी में {,{},700 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं। इनमें से बहुत से अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि की थी। उन्हें 2 सितंबर तक संशोधन करने के बाद शिकायत संख्या के सापेक्ष संशोधित फार्म का प्रिंटआउट निकालकर उसकी प्रति तथा पूर्व में किए गए आवेदन के प्रिंटआउट की प्रति के साथ उसी कार्य दिवस या अगले दिन गृह जनपद के डायट प्राचार्य कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करना था। लेकिन प्रदेश भर में {,911 ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने आवेदन में संशोधन तो किया लेकिन उसकी प्रति डायट में नहीं जमा की। एससीईआरटी सूत्रों के अनुसार ऐसे अभ्यर्थियों को 21 सितंबर तक डायट में अपने संशोधन आवेदन पत्र जमा करने का मौका दिया गया। लेकिन फिर भी 4907 अभ्यर्थियों ने संशोधन प्रपत्र नहीं जमा किए। अब इन्हें एक और मौका देते हुए 4 अक्टूबर तक समय दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश भर में बीटीसी की 33,400 सीटें हैं। इनमें से {3 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थाओं (डायट) एवं एक कालेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन में बीटीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में 10,450 तथा निजी क्षेत्रों में बीटीसी प्रशिक्षण के लिए 451 संस्थानों में 22,{50 सीटें उपलब्ध हैं।4907 अभ्यर्थियों ने नहीं जमा किए हैं संशोधन पत्र


No comments:

Post a Comment