Thursday, August 22, 2013

बीए में गणित लेने वाले भी कर सकेंगे आवेदन

UPTET 2011 2013 / 29334 Junior School Teacher Selection :


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों की भर्ती में गणित विषय के साथ बीए करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही संशोधित शासनादेश जारी करने जा रहा है। परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान और गणित विषयों के शिक्षकों के 29,334 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 29 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इन पदों पर होने वाली भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने जो शासनादेश जारी किया है, उसमें अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर बीएससी की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। जबकि नियमावली में विज्ञान और गणित विषय से स्नातक की योग्यता का प्रावधान है। शासनादेश में हुई इस चूक की वजह से जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक स्तर पर गणित विषय के साथ बीए किया है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित रह जा रहे थे। उस त्रुटि की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराये जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग अब संशोधित शासनादेश जारी करने जा रहा है। संशोधित शासनादेश में नियमावली के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान या गणित विषय से स्नातक की शैक्षिक योग्यता रखी जाएगी। इससे गणित विषय के साथ बीए करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे


News Sabhaar : Jagran (21.8.13)



For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment