Saturday, August 3, 2013

डाक विभाग की देरी की सजा भुगत रहे अभ्यर्थी

 इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण सूची में अपना नाम नहीं पाकर टीजीटी-पीजीटी के आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। चयन बोर्ड की ओर से दो वर्ष पूर्व टीजीटी एवं पीजीटी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। अभ्यर्थियों ने रजिस्टर्ड डाक से अपने फार्म चयन बोर्ड कार्यालय भेजे थे। डाक विभाग से भेजे गए आवेदन बोर्ड तक नहीं पहुंचने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा छूटने की आशंका है। बोर्ड की ओर से टीजीटी और पीजीटी की परीक्षा 25 अगस्त, एक सितंबर और आठ सितंबर को प्रस्तावित है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र भेजने की तैयारी हो रही है। परीक्षा की तैयारी के अंतिम दौर में बोर्ड की ओर से वैध परीक्षार्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में आवेदन करने वालों के नाम पंजीकरण सूची से गायब हैं। परीक्षार्थियों को जानकारी हुई है कि उनका फार्म बोर्ड तक पहुंचा ही नहीं है। •टीजीटी-पीजीटी के आवेदन चयन बोर्ड नहीं पहुंचे


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment