Saturday, August 3, 2013

वीडीओ समाज कल्याण के पदों पर सीधी भर्ती का मामला आवेदन के साथ ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूरी

 वीडीओ समाज कल्याण के पदों पर सीधी भर्ती का मामला आवेदन के साथ ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूरी लखनऊ (ब्यूरो)। ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन के साथ ही ट्रिपल सी प्रमाण पत्र लगाना होगा। ऐसे में ट्रिपल सी प्रमाण पत्र के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला ले चुके तमाम बेरोजगारों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के 200 पदों के लिए 20 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थी के पास ट्रिपल सी प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए। यह प्रमाण पत्र डोएक से मिलता है। नियमानुसार जिस महीने में प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जाता है, उसके तीसरे महीने के पहले शनिवार या तीसरे शनिवार को परीक्षा होती है। इसलिए इन नौकरियों की भनक लगते ही प्रमाण पत्र लेने के लिए जुलाई में कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों में हजारों युवकों ने दाखिला ले लिया, मगर अब उन्हें आवेदन करने का मौका ही नहीं मिल पाएगा। सितंबर में परीक्षा होगी और इसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र मिल पाएगा, लेकिन तब तक आवेदन की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी होगी। वहीं, ग्राम्य विकास विभाग ने ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती के लिए जरूरी इस प्रमाण पत्र को हासिल करने के लिए तीन महीने का समय देने का फैसला लिया है। समाज कल्याण विभाग से प्रमाण पत्र के लिए समय न मिलने से बेरोजगार युवक खफा हैं। उनका कहना है कि ग्राम्य विकास विभाग की तर्ज पर समाज कल्याण विभाग को भी प्रमाण पत्र के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए।


For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment