Army Recruitment Rally 2013 UP : जानिए, यूपी में कहां-कहां किस तारीख को होगी सेना की भर्ती
उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को भारतीय सेना बुला रही है। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में 28 अगस्त 2013 से भर्ती शुरू हो रही है, जो छह सितंबर तक चलेगी।
28 अगस्त को गौतमबुद्धनगर जिले की भर्ती है। इसमें जीडी, टेक्निकल, क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी।
29 अगस्त को मुजफ्फरनगर के युवाओं की इन्हीं पदों पर भर्ती होगी। सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर तहसील के युवा 30 अगस्त को दमखम दिखाएंगे। 31 को शामली की भर्ती है।
इसके अलावा हापुड़ में भर्ती की एक सितंबर को होगी।
खुर्जा, शिकारपुर, डिबाई तहसील और बिजनौर (केवल ट्रेडमैन) की भर्ती दो सितंबर को होगी।
तीन सितंबर को भर्ती मेला लगेगा। ट्रेड्मैन एप्टीट्यूट टेस्ट चार सितंबर, मेडिकल परीक्षण पांच सितंबर, प्रमाणपत्रों की जांच छह सितंबर को होगी। अक्तूबर में लिखित परीक्षा होगी।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment