Tuesday, June 11, 2013

UPTET : मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यलयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी

UPTET : मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त विद्यलयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आदेश जारी
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 
http://uptetpoint.blogspot.in/
लखनऊ: बेसिक शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव द्वारा मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त जूनियरहार्इस्कूलों में रिक्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के पदों भर्ती कोप्रतिबन्ध से मुक्त करते हुए भरने के आदेश जारी कर दिये है।
यह आदेश 8 जून को जारी शासनादेश में दिये गये है, हालाकि उक्त आदेश अभी तक जनपद सम्भल, बलरामपुर, बदायु, कानपुर देहात, शाहजहापुर, कासगंज, उन्नाव हाथरस, हमीरपुर, कौशाम्बी जनपदों में ही रिक्त पदों पर चयन के आदेश जारी किये है, अन्य जनपदों से सूचना प्राप्त होने पर अनुमति के आदेश जारी किये जायेगें। शासन द्वाराअवगत कराया गया कि सहायता प्राप्त जूनियर हार्इस्कूलों में रिक्त पदों परचयन न होने के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाइ हो रही है

No comments:

Post a Comment