Anudeshak
recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते
Anudeshak recruitment in UP : अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र इसी हफ्ते
प्रतापगढ़। चयनित अनुदेशकों को अब नियुक्ति पत्र के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इस सप्ताह के अंत 502 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। बाद मेरिट डाउन कर कंबाइंड काउंसलिंग कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग
के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में
अनुदेशकों की तैनाती को
विभाग अंतिम रूप
देने में जुटा
हुआ है। सोमवार
से अनुदेशकों की
वेबसाइट खुलते ही बीएसए
ने तैनाती का
कार्य प्रारंभ कर
दिया है। जिले
के 186 स्कूलों में
558 पदों
को सृजित किया
गया था। काउंसलिंग में
अधिकांश आवेदकों के कागजात फर्जी
निकलने के कारण
लगभग 65 लोगों के
आवेदन निरस्त कर
दिए गए हैं।
हालांकि विभाग ने अभी
इस बात का
खुलासा नहीं किया
है कि किसका
आवेदन निरस्त किया
गया है। इससे
आवेदन करने वाले
अभ्यर्थी भी ऊहापोह की
स्थिति में हैं।
फिलहाल नियुक्ति पत्र
जारी होने पर
निरस्त होने वाले
आवेदनों की जानकारी हो
पाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा
अधिकारी एसटी हुसैन ने
बताया कि 502 अनुदेशकों के
कागजात दुरुस्त होने
पर उनकी तैनाती
स्कूलों में की जा
रही है। दो-तीन दिन के
अंदर शासन से
अनुमति मिलते ही
नियुक्ति पत्र जारी कर
दिया जाएगा। उन्होंने बताया
कि रिक्त 56 सीटों
के लिए बाद
में मेरिट डाउन
कर काउंसलिंग कराई
जाएगी। इस काउंसलिंग में
छूटे हुए लोगों
को भी मौका
दिया जाएगा
News Source / Sabhar : अमर उजाला ( 11.6.13)
No comments:
Post a Comment